गया जिले की कोंच थाना पुलिस ने 11 वर्षों से फरार चल रहे हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुटुस दास पर 2013 में एक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप है।मामला 9 अप्रैल 2013 का है, जब एक व्यक्ति अपने बकाया पैसे लेने गया था। इसी दौरान पुटुस दास और उसके साथियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में कोंच थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गया पुलिस ने फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पुटुस दास औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के टकरा गांव में मौजूद है। सूचना के आधार पर कोंच थाना पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।
0 टिप्पणियाँ