अलीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के एक मामले में नामजद आरोपी को महज 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने 9 फरवरी 2025 को अलीपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह सीमेंट लेने गई थी, तभी एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी और गलत करने का प्रयास किया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अलीपुर थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष अलीपुर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश कुमार शर्मा उर्फ विपीन (पिता अशोक शर्मा, निवासी निमसर, थाना अलीपुर) को गिरफ्तार कर लिया। गया पुलिस ने आश्वस्त किया है कि इस मामले की वैज्ञानिक पद्धति से जांच की जाएगी और जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ