गया, 15 फरवरी। गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना की सूचना डायल-112 के माध्यम से पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही डायल-112 की गुरुआ टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को पकड़कर गुरुआ थाना के हवाले कर दिया। इस मामले में गुरुआ थाना द्वारा 14 फरवरी 2025 को पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास कुमार (पिता-राजेश मांझी), निवासी शमशेर खाप, थाना आमस, गया के रूप में हुई है।
0 टिप्पणियाँ