गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के जमुआंवा गांव में शुक्रवार, 7 फरवरी 2025 को अज्ञात अपराधियों ने रामविलास मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही वजीरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सुरक्षित किया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। साथ ही, एफएसएल और तकनीकी टीम को भी जांच के लिए भेजा गया। पुलिस ने शव को मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेजकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक रामविलास मांझी पूर्व में नक्सली संगठन से जुड़े थे और उन पर हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज थे। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।
0 टिप्पणियाँ