Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

रामशीला मोड़ गोलीकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार

 


गया, 13 फरवरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के रामशीला मोड़ पर हुई गोलीबारी के मामले में गया पुलिस ने एक और फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, घटना 25 फरवरी 2024 को घटी थी, जिसमें घायल व्यक्ति को एएनएमसीएच गया में भर्ती कराया गया था। इस संबंध में घायल साबिर, पिता मो. दरगाही के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान और छापेमारी कर आरोपी संजू कुमार, पिता मुरारी यादव, निवासी कंडी नवादा, थाना चंदौती, जिला गया को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि पुलिस की दबिश के कारण चार अन्य अभियुक्तों ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ