गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के चुलीहारा बीघा गांव में बुधवार, 05 फरवरी की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बेलागंज पुलिस के अनुसार, मृतक का गांव के ही कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था। बुधवार रात किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इसी दौरान तीन लोगों ने मिलकर युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई। तकनीकी अनुसंधान और आसूचना संकलन के आधार पर पुलिस ने सात घंटे के भीतर तीन आरोपियों—कामता मिश्रा, सुधीर मिश्रा और रणधीर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोग संलिप्त हो सकते हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड के बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ