गया, 12 फरवरी। गया जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत परैया थाना क्षेत्र में बुधवार, 12 फरवरी को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया और एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि परैया थाना क्षेत्र में खनन माफिया चोरी-छिपे बालू का परिवहन कर रहे हैं। सूचना के आधार पर परैया थाना की पुलिस ने छापेमारी कर ट्रैक्टर को जब्त किया और चालक मुन्ना मांझी (पिता- स्व. फगुनी मांझी, निवासी- मरहा, थाना परैया) को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में परैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ