गया के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को तोड़कर चोरी करने की कोशिश की गई। पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना 5 फरवरी 2025 की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए युवक का नाम सोनू राज, पिता प्रमोद केशरी, जो कि गया जिले के डेल्हा थाना अंतर्गत बागेश्वरी गुमटी के पास का रहनेवाला है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और मामले की छानबीन जारी है।
0 टिप्पणियाँ