गया, 17 जून 2025। पुलिस केंद्र, गया में मंगलवार को पीपिंग समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, गया एवं पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) ने नवप्रोन्नत सहायक पुलिस अवर निरीक्षकों को बैज पहनाकर सम्मानित किया।
समारोह के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को ईमानदारी, समर्पण, समाज सेवा और टीमवर्क को अपने कर्तव्यों का मूल मंत्र बनाकर कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं, जिनका निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी नवप्रोन्नत पदाधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
0 टिप्पणियाँ