पटना यातायात पुलिस की लापरवाही के कारण स्टेशन रोड में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है । जबकि स्टेशन रोड हनुमान मंदिर के सामने यातायात पुलिस का एक चेक पोस्ट भी है, परन्तु उस चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी अपने कार्य को सही तरीके से नहीं करते हैं जिसके कारण यहाँ हमेसा जाम लगी हुई रहती है । यहाँ पुलिसकर्मी के रहते हुए भी बस एवम ऑटो संचालको का सड़क पर अवैध कब्ज़ा रहता है । बस एवम ऑटो ड्राइवर सड़क पर ही पार्किंग करते हैं अपनी गाड़ियों का और यहाँ तैनात पुलिसकर्मी मूकदर्शक की भूमिका में रहती है।
जब भी कोई ट्रेन यहाँ आती है तो ऑटो एवम बस ड्राइवर गाड़ी सड़क पर ही लगा देते है जिसके कारण यात्री ऑटो स्टैंड में नहीं जा पाते एवम दुविधा की स्थिति में अपने आप को पाते है । सड़क जाम हो जाती है । यात्रियों का सड़क पार करना भी मुश्किल हो जाता है। यात्री एवम आमजन को सड़क पार करने के दरम्यान कभी कभार चोट भी लग जाती है ।ऑटो एवम बस ड्राइवर का व्यवहार ऐसा प्रतीत होता है मानो जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठा लेंगे और वही पर खड़ी यातायात पुलिस तमाशबीन की तरह बैठ कर तमाशा देखते रहती है ।
ये हाल सिर्फ पटना स्टेशन की ही नहीं है, लगभग सारे जगह कामोवेश ऐसी ही स्थिति देखने को मिलती है ।


0 टिप्पणियाँ