आज दिनांक 02/12/21 को रेल पुलिस बल गया के द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या 04/05 के दिल्ली छोर की तरफ से अभियुक्त सोनू कुमार, उम्र 25 वर्ष पिता आरत कुमार, साकिब कनाब, थाना दाउदनगर, जिला औरंगाबाद के पास से अन्य यात्री की चोरी गयी मोबाइल को बरामद किया गया। बरामद मोबाइल रियलमी कंपनी की है। मोबाइल को बरामद कर अभियुक्त सोनू कुमार के खिलाफ रेल थाना गया कांड संख्या 250/21 दिनांक 02 12/21 धारा 414 भा० द० वि० के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ