Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार । आज दिनांक 02/12/21 को रेल पुलिस बल गया के द्वारा चोरी की मोबाईल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

आज दिनांक 02/12/21 को रेल पुलिस बल गया के द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या 04/05 के दिल्ली छोर की तरफ से अभियुक्त सोनू कुमार, उम्र 25 वर्ष पिता आरत कुमार, साकिब कनाब, थाना दाउदनगर, जिला औरंगाबाद के पास से अन्य यात्री की चोरी गयी मोबाइल को बरामद किया गया। बरामद मोबाइल रियलमी कंपनी की है। मोबाइल को बरामद कर अभियुक्त सोनू कुमार के खिलाफ रेल थाना गया कांड संख्या 250/21 दिनांक 02 12/21 धारा 414 भा० द० वि० के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ