आज दिनांक 03/12/2021 को रेलवे स्टेशन,गया प्लेटफॉर्म संख्या 07 पर खड़ी गाड़ी संख्या 13349 सिंगरौली एक्सप्रेस के कोच संख्या D5 सीट संख्या 63,64 के निचे से लावारिश हालत में रखा दो प्लास्टिक के झोले से 25 बोतलों से कुल 15 लीटर अंग्रेजी शराब गया रेल पुलिस बल के द्वारा बरामद किया गया। इस सन्दर्भ में रेल थाना, गया कांड संख्या 253/21 दिनांक 03/12/2021 धारा 30(क) बिहार मद्द निषेध एवं उत्पाद शंशोधित अधिनियम 2018 के अन्तगर्त अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया।
0 टिप्पणियाँ