आज दिनांक 4/12/21 को रेल्वे स्टेशन मानपुर पर खड़ी गाड़ी संख्या 03553 अप (आसनसोल वाराणसी) पैसेंजर गाड़ी के विभिन्न कोच के यात्री सीट के नीचे से लावारिस अवस्था में प्लास्टिक के बोरियों में रखी गई लगभग कुल 700 लीटर देसी महुआ शराब एवं 2.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
इस संदर्भ में रेल थाना गया कांड संख्या 255/21 दिनांक 4/12/21 धारा 30(क) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
#ekraftarsamaysanchar
0 टिप्पणियाँ