Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार। रेल पुलिस, बल गया के द्वारा 25 किलो 900 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को किया गया गिरफ्तार।

रेल पुलिस बल गया के द्वारा दो तस्करों को 25 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। आज रविवार दिनांक 9 जनवरी 2022 को निरीक्षक प्रभारी गया के नेतृत्व में उप निरीक्षक जावेद इकबाल साथ में सहायक उपनिरीक्षक रामजी लाल बुनकर वी टास्क टीम आरक्षी रवि कमल, आरक्षी शशि शेखर व सहायक उपनिरीक्षक सीबी पांडे अपराध आसूचना शाखा गया के साथ संयुक्त रूप से प्लेटफार्म संख्या 6 पर गश्ती कर रहे थे। प्लेटफार्म संख्या छह पर लगभग 3:12 मिनट पर गाड़ी संख्या 18626 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस आकर रुकी। गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को उक्त गाड़ी के दिल्ली छोर स्थित सामान्य कोच से भारी लगेज के साथ उतरकर फुट ओवर ब्रिज के तरफ जाते हुए देखा । दोनों व्यक्तियों की अवस्था को संदिग्ध पाकर उनकी गतिविधियों पर नजर रखते हुए टास्क टीम के द्वारा उनका पीछा किया गया एवं पीछा करते हुए रेलवे स्टेशन गया प्लेटफार्म संख्या 6 के दिल्ली छोर शौचालय एवं स्टॉल संख्या दो के मध्य से 25 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ दोनों तस्करों को रेल पुलिस बल गया के द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार प्रथम अभियुक्त का नाम भरत कुमार सिंह है जिसकी उम्र 37 वर्ष, पिता श्री ललन सिंह, नदोखर, पोस्ट अरैया, थाना कुदरा, जिला कैमूर का निवासी है, के पास से ट्रॉली बैग में रखा 8 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया वहीं दूसरे अभियुक्त का नाम अंजनी पांडे, उम्र 40 वर्ष, पिता स्वर्गीय नर्देश्वर पांडेय, गौरक्षणी, वार्ड नंबर 5, स्कॉटिंग स्कूल के पास, थाना सासाराम, जिला रोहतास के पास से पिट्ठू बैग में रखा दो पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।
इस संदर्भ में रेल थाना गया कांड संख्या 13/22 दिनांक 9 जनवरी 2022 को धारा 8/20 B एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ाए दोनों अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मामले का अनुसंधान पुलिस आरक्षी निरीक्षक सुमन कुमार के द्वारा किया जा रहा है।
#ekraftarsamaysanchar #jaihind
website-www.ekraftarsamaysanchar.com


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ