Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया,बिहार। रेल पुलिस बल गया के द्वारा लावारिस हालत में रखी कुल 20 बोतल अंग्रेज़ी शराब बरामद किया गया।

आज दिनांक 9 जनवरी 2022 को रेल पुलिस बल गया के द्वारा रेलवे स्टेशन, गया प्लेटफार्म संख्या 4 पर खड़ी गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट हटिया एक्सप्रेस के कोच संख्या डी 7 से लावारिस अवस्था में दो पिट्ठू बैग से 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वहीं दो प्लास्टिक की बोरी से 30 किलो महुआ फूल दाना भी बरामद किया गया। इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 20 बोतल विदेशी शराब एवं 30 किलो महुआ फुलदाना को बरामद कर इस संदर्भ में रेल थाना गया कांड संख्या 14/22 दिनांक 9 जनवरी 2022 को धारा 30(अ) एवं 30(द) बिहार मद्य निषेद एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। मामले का अनुसंधान सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान कर रहे हैं।

#ekraftarsamaysanchar #jaihind



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ