आज दिनांक 04/01/2022 को एक बहुत बड़ी सफलता रेल पुलिस बल गया के हाथ लगी। RPF, गया एवं DRI, पटना के द्वारा की गई संयुक्त कारवाई में दो तस्कर को 2 करोड़ 88 लाख 36 हजार अनुमानित मूल्य के सोने के ईट के साथ गिरफ्तार किया गया। बताते चलें की आलोक कुमार गुटगुटिया वरिष्ठ सूचना अधिकारी DRI,पटना अपने पांच सदस्यीय टीम के साथ रेल सुरक्षा बल पोस्ट गया पहुँचे तथा निरीक्षक प्रभारी गया से सहयोग माँगा। जिसके पश्चात गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस के कोच संख्या S7 बर्थ संख्या 38 पर यात्रा कर रहे यात्री श्री रामेश्वर बिन्द पिता श्री गोलंबर प्रसाद, लोधी कला, थाना देहात कोतवाली मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश की तलाशी के दौरान 1 किलो वजन के तीन सोने की ईट को बरामद किया गया। बरामद उक्त सोने के ईट के बारे में पूछताछ करने के पश्चात उक्त कार्रवाई के क्रम में ही DRI,पटना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 12311 हावड़ा कालका एक्सप्रेस के कोच संख्या S8 बर्थ संख्या 24 पर यात्रा कर रहे यात्री रामधनी पिता स्व० बिपत, लोधी कला, थाना देहात कोतवाली मिर्जापुर, उतर प्रदेश के पास से भी 1 किलो के तीन सोने की ईट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त जो की आपस में चचेरे भाई हैं को आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई हेतु जब्त छह किलो सोने के ईट के साथ पटना ले जाया गया। RPF टीम का प्रतिनिधित्व अजय प्रकाश, प्रभारी निरीक्षक कर रहे थें।
0 टिप्पणियाँ