आज दिनांक 10 जनवरी 2022 को रेल पुलिस बल गया के द्वारा 59 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 3 शराब तस्करों को रेलवे स्टेशन गया के प्लेटफार्म संख्या 4 से गिरफ्तार किया गया। आज सोमवार को प्लेटफार्म संख्या 4 पर खड़ी गाड़ी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के कोच संख्या D1 से तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार प्रथम अभियुक्त रूपेश कुमार उम्र 20 वर्ष, बेलदारी बिगहा के पास से बैग में रखा 18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया वही दूसरा अभियुक्त दीपक कुमार उम्र 19 वर्ष पिता रामानुज महतो, महाबदा थाना कल्पा जिला जहानाबाद के पास से ट्रॉली बैग में रखा कुल 32 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जबकी तीसरा अभियुक्त सत्येन्द्र कुमार उम्र 20 वर्ष पिता फुलेश्वर भुईयां, बिंदुआ, थाना इमामगंज, जिला गया के पास से पिट्ठू बैग में रखा कुल 9 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। तीनों अभियुक्तों को बरामद शराब के साथ गिरफ्तार कर इस संदर्भ में रेल थाना गया कांड संख्या 15/22 दिनांक 10/01/22 को धारा 30(अ) बिहार मद्य निषेद एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 के तहत पकराये अभियुक्त के विरूद्ध मामला दर्ज कर न्यायीक हिरासत में भेजा गया।
#ekraftarsamaysanchar #jaihind
0 टिप्पणियाँ