आज दिनांक 7 जनवरी दिन शुक्रवार को चंदौती थाना क्षेत्र के दूर्वे में मिली शव की पहचान सुनील कुमार शर्मा उर्फ सुनील मिस्त्री के रूप में हुई। मृतक हेड मानपुर, जोड़ा मस्जिद, बुनियादगंज थाना का रहने वाला था। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के पश्चात शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
बुनियादगंज थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने इस हत्याकांड से पर्दा हटाते हुए बताया कि हत्या का मूल कारण पूर्व से संपत्ति विवाद का होना है।संपत्ति विवाद के कारण ही मृतक के भाई, भौजाई एवं भतीजा-भतीजी के द्वारा मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। मृतक की पत्नी के द्वारा लिखित शिकायत देकर हत्या के मुख्य आरोपी अनिल शर्मा जो कि मृतक का भाई है, भतीजा प्रिंस एवं गोलू, पत्नी चिंता देवी एवं भतीजी आकृति उर्फ मुस्कान को बनाया गया है। बताते चलें कि 6 जनवरी की शाम को लोहे की रॉड से मृतक के सिर पर वार किया गया एवं इलाज कराने के बहाने से फोर व्हीलर गाड़ी की डिक्की में डाल कर ले जाया गया एवं चंदौती थाना के अंतर्गत दूर्वे पहाड़ी पर फेंक दिया गया। अहले सुबह शव को देखकर ग्रामीणों के द्वारा चंदौती थाना को खबर दी गई जिसके पश्चात थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह के द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की गई। मृतक की पत्नी अपने मायके पटना में थी घटना की सूचना मिलते ही वह अपने गया निवास पर आई। रो-रो कर बहुत ही बुरा हाल है मृतक की पत्नी का। मृतक की पत्नी द्वारा अपने बयान में बताया गया की पूर्व में भी अनिल शर्मा के द्वारा मृतक के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था। मृतक की पत्नी के द्वारा प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई गई है।
#ekraftarsamaysanchar #jaihind
website:- www.ekraftarsamaysanchar.com
0 टिप्पणियाँ