आज दिनांक 11/01/2022 को एसएसपि आदित्य कुमार ने तीन तीन अपहरणकांडो का किया सफलता पूर्वक उद्धवेदन। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गया एसएसपि आदित्य कुमार ने बताया की अपहरणकर्ताओं का मुख्य सरगना रौशन कुमार एवं उसके तीन (3) अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अपहरण में प्रयुक्त स्कॉर्पिओ सहित घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल एवं 2 सिम को बरामद कर लिया गया है।
उन्होंने बताया की मुफ्फसिल थाना, गया कांड संख्या 581/21 दिनांक 03/11/21 को धारा 364 (अ) /34 भा० द० वि० के तहत बाल्मीकि सिंह, ग्राम - रसलपुर, थाना - मुफ्फसिल, जिला - गया के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमे बताया गया था की उनके पुत्र मोहित कुमार, उम्र - 07 वर्ष को अपहरणकर्ताओं के द्वारा अपहरण कर लिया गया है एवं ₹ 6 लाख फिरौती की मांग की जा रही है। इस बात की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा बच्चे की शकुशल बरामदगी हेतु श्री मनीष कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक, गया के नेतृत्व में S I T टीम का गठन किया गया जिसमे श्री घुरण मंडल, श्री पंकज कुमार,थानाध्यक्ष मुफ्फसिल, पुलिस आरक्षी निरीक्षक अविनाश कुमार, अनुशंधानकर्ता मुफ्फसिल थाना,एवं तकनिकी शाखा के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया।
S I T टीम के द्वारा फिरौती मांगने वाले मोबाइल की गहन तकनिकी विश्लेषण एवं अनुशंधान करते हुए वारसलीगंज थाना अन्तगर्त साम्बे गाँव में घेराबंदी कर छोटू कुमार सिंह उर्फ़ कमांडो, शिवम कुमार मिश्रा एवं सत्यम कुमार उर्फ़ नेपाली उर्फ़ नेपो सभी गाँव साम्बे, थाना - वारसलीगंज, जिला नवादा को गिरफ्तार किया गया एवं इनके पास से फिरौती की मांग में प्रयुक्त किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सत्यम कुमार उर्फ़ नेपाली उर्फ़ नेपो के निशानदेही पर अपहरण करने वाले अपराधी जो की इस कांड का मुख्य सरगना है रौशन कुमार, पिता - कृष्णा सिंह, गाँव - दखिनगांव, थाना - वजीरगंज, वर्तमान पता मोहल्ला - माँलानगर ,थाना - वजीरगंज, जिला गया के घर से गिरफ्तार किया गया एवं अपहरण में प्रयुक्त स्कार्पिओ BR-02A /9524 को भी जब्त कर लिया गया।
उन्होंने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछ ताछ करने पर इन्होने वजीरगंज थाना गया कांड संख्या 433/21 (अपहरण), मुफ्फसिल थाना संख्या 581/21(अपहरण) एवं वजीरगंज थाना कांड संख्या 442/21 (अपहरण की फिरौती) की घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया साथ ही अपने तीन (3) अन्य साथियो का नाम भी उजागर किया। जिसकी गिरफ़्तारी के लिए S I T टीम गया के द्वारा गया, नवादा एवम पटना जिले में छापामारी की जा रही। पूछ ताछ के क्रम में अभियुक्तों ने बताया की ये सभी ATM का क्लोन एवं विज्ञापन के नाम पर ठगी काम भी करते हैं।
0 टिप्पणियाँ