आज दिनांक 11 जनवरी 2022 को एसएसपी आदित्य कुमार के द्वारा अंतरराज्जीय चोर गिरोह का उद्दभेदन किया गया एवम अंतरराज्जीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया की विगत कुछ दिन पहले मगध मेडिकल थाना के अन्तगर्त विष्णुगंज चौक के पास एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी हुई थी। जिसमे बताया गया था की चोरी की वारदात में 5 किलो सोना चाँदी कि चोरी हुई है। इस चोरी की घटना को सिटी एस पी एवं एस डी पी ओ लायन आर्डर ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार किया , जिसके परिणाम स्वरूप अंतरराज्जीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को चोरी की सामान के साथ धर दबोचा गया। FIR में जिन सामानों का जिक्र था उन सभी सामानो को बरामद कर लिया गया है।
#APRADH #CRIME #LOOT
0 टिप्पणियाँ