Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार। एसएसपी आदित्य कुमार के द्वारा अंतराज्यीय चोर गिरोह का किया गया उद्धभेदन । #APRADH #CRIME #LOOT

आज दिनांक 11 जनवरी 2022 को एसएसपी आदित्य कुमार के द्वारा अंतरराज्जीय चोर गिरोह का उद्दभेदन किया गया एवम अंतरराज्जीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया की विगत कुछ दिन पहले मगध मेडिकल थाना के अन्तगर्त विष्णुगंज चौक के पास एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी हुई थी। जिसमे बताया गया था की चोरी की वारदात में 5 किलो सोना चाँदी कि चोरी हुई है। इस चोरी की घटना को सिटी एस पी एवं एस डी पी ओ लायन आर्डर ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार किया , जिसके परिणाम स्वरूप अंतरराज्जीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को चोरी की सामान के साथ धर दबोचा गया। FIR में जिन सामानों का जिक्र था उन सभी सामानो को बरामद कर लिया गया है। 

#APRADH #CRIME #LOOT



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ