Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

कानपुर, उ.प्र.।आनंदेश्वर धाम कॉरिडोर के निर्माण कार्य से प्रभावित व्यवसायी तथा स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी से मिल जताई अपनी चिंता।

 


आनंदेश्वर धाम कॉरिडोर से प्रभावित स्थानीय दुकानदारों और मकान मालिको ने अपनी चिंता से भाजपा नेता सुरेश अवस्थी को अवगत कराया। यहां के स्थानीय दुकानदार और मकान मालिकों ने आनंदेश्वर धाम कॉरिडोर का तहे दिल से स्वागत करने की बात कही परन्तु उन्हें अपने विस्थापन की चिंता सता रही है। आनंदेश्वर धाम में बनाए जा रहे कॉरिडोर में जो भी मकान या दुकान बाधक बन रही है उसे हटाने की कवायद चल रही है ऐसे में वहा 80 सालो से रह रहे 200 परिवार बेघर हो जाएंगे, इसी आशंका से आशंकित हो कर यहां के स्थानीय लोगो ने भाजपा नेता सुरेश अवस्थी को ज्ञापन दे कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही।

बाबा आनंदेश्वर धाम मंदिर समिति अध्यक्ष जितेन बाजपेयी ने भाजपा नेता सुरेश अवस्थी को ज्ञापन दिए जाने के पश्चात बताया की यहां के सभी लोग इस कॉरिडोर विरोध नही कर रहे हैं बस सिर्फ ये चाहते है की इसका कोई दूसरा विकल्प सरकार को निकालना चाहिए जिससे की यहां रहने वाले लोग बेघर न हों।
इस कॉरिडोर से प्रभावित लोगो की समस्या को देखते हुए भाजपा नेता सुरेश अवस्थी ने कानपुर जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की एवं स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया की भाजपा सरकार किसी को बेघर नही करेगी, इसका कोई न कोई रास्ता जरूर निकाल लिया जायेगा। I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ