मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से नशे की हालत में गली गलौज कर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को डायल 112 की टीम ERV -1 के द्वारा गिरफ्तार किया गया। 01 फरवरी 2023 को करीब 2.38 मिनट पर मुफ्फसिल थानान्तगर्त प्रतिनियुक्त डायल-112 की टीम अपने गस्त पर थी। उसी वक्त किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा डायल-112 पर संपर्क कर बताया गया की एक व्यक्ति शराब की नशे में गली गलौज कर रहा है और अपने परिवार के साथ मारपीट कर रहा है। सूचना प्राप्त होते ही ERV -1 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और और नशे की हालत में हंगामा कर रहे उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। ब्रेथ अनालायजर से जाँच करने पर शराब पिने पुष्टि हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पिंटू कुमार, पिता रविंद्र यादव जो की मुफस्सिल थाना अन्तगर्त भुसुंडा गाँव का निवासी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना में काण्ड संख्या 123/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ