प्रयागराज, उ.प्र.। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के साथ हुए मुठभेड़ में पुलिस के द्वारा की गई जवाबी कारवाई में एक आरोपी की गोली लगने से मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार पुलिस की टीम आरोपी का पीछा कर रही थी इसी दरम्यान सुरग्गशी में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित नेहरू पार्क के पास भाग रहे बदमाश को घेर लेती है जिसके पश्चात बदमाश अरबाज के द्वारा पुलिस के ऊपर फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगा जिसके पश्चात पुलिस के द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया। आनन फानन में पुलिस के द्वारा उसे इलाज हेतु एसआरएन अस्पताल लेके जाया जाता है जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत बदमाश के सीने और पैर में गोली लगी थी। बता दे कि मृतक आरोपी की शिनाख्त पूरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज खान के रूप में हुई है, उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में आया था। बता दे कि अरबाज के द्वारा चलाई गई गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है, जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस के द्वारा अन्य हमलावरों की तलाश जारी है।
0 टिप्पणियाँ