स्कॉर्पियो और ओमनी में हुई टक्कर, स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार। मामला शिवराजपुर, कानपुर का।
कानपुर, उ.प्र.। दिनांक 3 फरवरी 2023 को कानपुर शहर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत समय करीब रात्रि 10 बजकर 30 मिनट पर राइस मिल, धमनी निवेदा के पास जीटी रोड पर एक स्कोरिपिओ गाड़ी संख्या UP 78 DZ 1001 व एक ओमनी गाड़ी संख्या UP 78 DU 2697 में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमे ओमनी चलाक गम्भीर रूप से घयालही गया। घायल चालक का नाम अनुराग कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता कृष्णा कुमार, जो की देवीपुर, थाना बिल्हौर का रहने वाला है। चालक के पैर चोट लगी है। प्रशासन के द्वारा घायल को इलाज हेतु CHC शिवराजपुर भर्ती कराया गया है। बता दें कि प्रशासन के पहुंचने से पहले स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया था जिसकी जांच प्रशासन के द्वारा की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ