गया,बिहार। शहर के मऊ ओoपीo, टिकारी थाना अंतर्गत दिनांक 22 जनवरी 2023 को अलीपुर थाना क्षेत्र निवासी अखिलेश यादव पिता स्वर्गीय सुखारी यादव के द्वारा दहेज नहीं दिए जाने पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए उसके ससुराल वालों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष टिकारी के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही थी, इसी क्रम में तीन अभियुक्त जिनका नाम परदेशी यादव उर्फ संजय यादव, अंतर्देशी यादव उर्फ विनोद यादव पिता राजेंद्र यादव एवं लक्ष्मण यादव उर्फ बट्टू यादव पिता हरि यादव जो की बरतारा, मऊ ओoपीo, थाना टिकरी, जिला गया का निवासी हैं को गिरफ्तार किया गया। वही इस कांड के अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ