गया, बिहार। गया शहर के टेकारी अंचल कार्यालय के सीओ आनंदी राम आज दिनांक 28 फरवरी 2023 को सेवानिवृत्त हो गए जिसके पश्चात यहां की जनता में उम्मीद की लहर जग गई। स्थानीय जनता की माने तो अंचल कार्यालय टिकारी में जब तक सीओ आनंदी राम रहे हैं तब तक यहां भ्रष्टाचार की गंगा बहती रही है। आम जनता ने बताया कि अंचल कार्यालय में किसी भी तरह का कोई कार्य करवाने हेतु उन लोगों को अवैध पैसे देने पड़ते थे, बिना पैसे दिए यहां कोई कार्य नहीं होता था, सीओ आनंदी राम के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आम जनता ने बताया कि लोक शिकायत पदाधिकारी के आदेश के पश्चात भी आनंदी राम जी के द्वारा सरकारी भूमि पर फैले अतिक्रमण के विरुद्ध कोई कारवाई नहीं की गई, इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों ने यह भी कहा की जो अतिक्रमणकारी इन्हें पैसे देते थे तो इनके द्वारा उनकी दुकान को छोड़कर पैसे नहीं देने वाले अतिक्रमण को तोड़कर हटा दिया जाता था। वहीं कुछ लोगों ने सीओ आनंदी राम के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि अंचल कार्यालय टेकारी में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मजबूत हैं की कार्यालय में एक व्यक्ति जिनका नाम अजीत कुमार है उन्हें बिना वेतन कार्यालय में नियुक्त करके रखा गया है, जबकि उनसे कार्यालय का हर कार्य लिया जाता है। बता दे कि आनंदी राम के सेवानिवृत्त होने के बाद आम जनता के चेहरे पर एक राहत की उम्मीद देखने को मिली और उनके द्वारा यह उम्मीद की जा रही है की आने वाले अधिकारी उन्हें एक बेहतर व्यवस्था देंगे।
0 टिप्पणियाँ