गया, बिहार। अपराध पर रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 17 मार्च 2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में कुल 32 लोगों की गिरफ्तारी की गई जिसमें नक्सल कांड में लुटुआ थाना क्षेत्र से श्रीचंद मांझी, हत्या के मामले में शेरघाटी थाना क्षेत्र से पार्वती देवी, मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से राकेश यादव, पंचानपुर थाना क्षेत्र से रंजीत यादव, हत्या के प्रयास के मामले में अतरी थाना क्षेत्र से रामस्वरूप चौधरी, निमचक बथानी थाना क्षेत्र से महानंदन सिंह, राकेश कुमार, आर्म्स एक्ट में नीमचक बथानी थाना क्षेत्र से मोहम्मद सद्दाम खान, मोहम्मद इजान खान, धोखाधड़ी के मामले में रामपुर थाना क्षेत्र से सोनू कुमार एवं अपहरण के मामले में फतेहपुर थाना क्षेत्र से दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जिले में चलाए जा रहे विमुक्ति अभियान के तहत 610 लीटर महुआ शराब, 4 लीटर देसी शराब, 110 लीटर अंग्रेजी शराब, तथा 4 बाइक, 2 कार को बरामद कर कुल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमें मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से संदीप कुमार, वजीरगंज थाना क्षेत्र से अजुज यादव, सुभाष कुमार एवं डोभी थाना क्षेत्र से दिलीप मंडल की गिरफ्तारी की गई। वहीं अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध की गई कार्रवाई में गुरुआ थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
0 टिप्पणियाँ