गया, बिहार। वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे विमुक्ति अभियान के तहत मादक पदार्थों के सेवन निर्माण बिक्री तथा भंडारण के विरुद्ध की गई कारवाई में एक ट्रक समेत 2300 किलो डोडा बरामद किया गया। जानकारी हो कि गया जिला के मैगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रक में भारी मात्रा में मादक पदार्थों का परिवहन किए जाने की गुप्त सूचना के सत्यापन के क्रम में थानाध्यक्ष मैगरा एवं अंचलाधिकारी डुमरिया के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ की गई कारवाई में पचमा गांव से एक बारह चक्का ट्रक, गाड़ी संख्या JH02GB8029 को 2300 किलो डोडा संग बरामद किया गया। बता दें कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बरामद सामानों को जप्त कर पुलिस के द्वारा बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ