उन्नाव, उ.प्र.। उन्नाव शहर के प्रेमनगर शुक्लागंज का एक मामला प्रकाश में आया है जहां, एक महिला के द्वारा पुलिस अधीक्षक उन्नाव को एक लिखित आवेदन सौंपा गया है। जिसमे पीड़ित महिला के द्वारा सौंपे गए लिखित आवेदन में यह बताया है की उन्नाव के ही पी डी नगर निवासी मनु अवस्थी , पिता सुरेंद्र अवस्थी के द्वारा उसके सहयोगियों संग मिलकर उसके साथ छेड़छाड़ की गई है तथा पीड़ित महिला ने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि बीते 20 मार्च 2023 की शाम करीब 5 बजे आरोपित युवक मनु अवस्थी के द्वारा महिला के घर में घुसकर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया एवं आरोपित के द्वारा उसके साथ पूर्व में किए गए दुष्कर्म का वीडियो बना लिए जाने की बात कहते हुए 20 हजार रुपए का इंतजाम करने की बात कही गई। पीड़ित महिला की माने तो आरोपित युवक के द्वारा पैसों का इंतजाम न होने पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी गई है तथा कहीं शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी दी गई है। पीड़िता ने अपने आवेदन में यह बताया कि आरोपित युवक अपराधिक प्रवृत्ति का है, तथा उसके द्वारा जबरन पीड़िता के साथ पूर्व में भी दुष्कर्म किया जा चुका है। सूत्रों की माने तो आरोपित युवक खुद को किसी अखबार का पत्रकार बता कर अवैध वसूली भी करता है। जानकारी हो की मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कानपुर के द्वारा तुरंत मामले की जांच शुरू की जा चुकी है तथा जांच के पश्चात मामले में संलिप्त दोषियों के ऊपर कारवाई का आश्वासन पीड़ित महिला को दी गई है।
0 टिप्पणियाँ