गया, बिहार। अपराध पर रोकथाम तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10 मार्च 2023 को अलग अलग मामलो में कूल 24 लोगों को गिरफ़्तार किया गया। जिसमें SC/ST एक्ट अंतर्गत कोंच थाना क्षेत्र से एक , चोरी मामले में वजीरगंज थाना क्षेत्र से एक , वहीं हत्या के प्रयास मामले में सरवहदा थाना क्षेत्र से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य शीर्ष कांडो में बाराचट्टी तथा वजीरगंज थाना क्षेत्र से एक एक अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गई। वहीं शहर जिले में चलाए जा रहे विमुक्ति अभियान के तहत 43 लीटर देशी शराब, 10 लीटर महुआ शराब, 25 किलो महुआ फुलदाना, 5 किलो गुड़, तथा एक बाइक को बरामद कर कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें से, आमस थाना क्षेत्र से दो, कोतवाली थाना क्षेत्र से तीन, इमामगंज, मोहनपुर, अतरी, तथा बेलागंज थाना क्षेत्र से एक एक अभियुक्त की गिरफ़्तारी की गई है।
0 टिप्पणियाँ