गया, बिहार। दिनांक 5 मार्च 2023 को गया शहर के केसपा स्थित बाल नहर के पास से एक गर्भवती युवती की गोली मारकर हत्या का मामला प्रकाश में आया था, जिसके पश्चात दिनांक 6 मार्च 2023 को पुलिस के द्वारा इस मामले में कांड दर्ज कर घटना की जांच की जा रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल की जांच करने पर एक रेलवे टिकट तथा वाराणसी के एक चिकित्सा सेंटर का पर्चा बरामद किया गया था। जिसे बरामद कर इसके आधार पर जांच के दौरान प्राप्त डीटेल्स के आधार पर घटना के मुख्य अपराधी शंभू बिंद, पिता मोहनलाल बिंद, थाना बनदेया, जिला औरंगाबाद तथा अखिल बिंद पिता स्वर्गीय कवल बिंद, थाना सकुराबाद, जिला जहानाबाद को गिरफ्तार किया गया। प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा इस मामले का उद्भेदन किया गया तथा उन्होंने बताया कि अपराधियों से पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई की आरोपी युवक जो की पूर्व से शादी सुदा है, का मृतक युवती जो की पहले से शादी सुदा थी, से अवैध संबंध थे एवं मृत महिला गर्भवती थी। जिस कारण उसने अपने मामा के साथ मिलकर उसकी हत्या को अंजाम दिया। इस मामले में गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ