गया, बिहार। अपराध पर रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जिले में लगातार अभियान चलाए जा रहे है। चलाए जा रहे इसी अभियान के क्रम में 25 मार्च 2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दिनांक 25 मार्च 2023 को कुल 96 लोगों की गिरफ्तारी की गई जिसमें आर्म्स एक्ट में डेल्हा थाना क्षेत्र से एक, एससी/एसटी एक्ट में बोधगया, मगध विश्वविद्यालय, टनकुप्पा, एवं चेरकी थाना से एक एक, हत्या के प्रयास के मामले में डुमरिया थाना, कोठी थाना, टिकारी थाना, फतेहपुर थाना एवं वजीरगंज थाना से एक एक एवं गुरारू थाना क्षेत्र से 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त धोखाधड़ी के मामले में बोधगया थाना क्षेत्र से एक, कोतवाली थाना क्षेत्र से तीन, सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में वजीरगंज थाना क्षेत्र से एक, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से एक, चोरी के मामले में बुनियादगंज थाना क्षेत्र से एक, टनकुप्पा थाना क्षेत्र से एक, दहेज हत्या के मामले में परैया थाना क्षेत्र से एक, बुनियादगंज थाना क्षेत्र से एक एवं अपहरण के मामले में कोंच थाना क्षेत्र से दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। वहीं जिले में चलाए जा रहे विमुक्ति अभियान के तहत 9 लीटर देसी शराब एवं 4 लीटर महुआ शराब बरामद कर कुल 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी किया गया। जिसमें खिजरसराय थाना क्षेत्र से विनोद मांझी, आमस थाना क्षेत्र से भरत भूईया, बांके बाजार थाना क्षेत्र से मुकेश कुमार, डोमन मांझी, कोंच थाना क्षेत्र से कैल मांझी एवं मोहनपुर थाना क्षेत्र से एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
0 टिप्पणियाँ