गया, बिहार। अवैध हथियार संग अपराधिक घटना को अंजाम देने आए अपराधियों में से एक अपराधी हुआ गिरफ्तार। दिनांक 25 मार्च 2023 को संध्या करीब 9:30 बजे कुछ लड़कों के द्वारा अवैध हथियार लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम दिए जाने के सूचना के सत्यापन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु की गई कार्रवाई में डेल्हा थाना के गश्ती दल के द्वारा निर्धारित स्थान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान वहां इकट्ठा हुए सभी अपराधी भागने लगे इस क्रम में एक अपराधी को पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया एवं अन्य सभी अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पकड़ाई अभियुक्त का नाम सौरभ पांडे पिता सुनील तिवारी जनकपुर थाना मुफस्सिल जिला गया का निवासी है। जानकारी हो कि पकड़ाए अभियुक्त के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। हथियार को बरामद कर इस संदर्भ में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ