कानपुर, उ.प्र.। दिनांक 11 मार्च 2023 को चकेरी, लालबंगला, सुभाष रोड स्थित 3 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी परिसर में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सत्र 2001 से 2004 के सभी कैडेट्स उपस्थित रहें तथा उन्होंने वर्तमान में एनसीसी के प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को संबोधित कर अपने अनुभवों एवं स्मृतियों को साझा किया । सम्मेलन की अध्यक्षता सीनियर अंडर ऑफिसर सौरभ महाना, एवं संदीप सिंह जी के द्वारा की गई। सम्मेलन के दौरान सभी पूर्व कैडेट्स ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए वहां उपस्थित सभी छात्रों को एनसीसी के सर्टिफिकेट्स के फायदे, बैंकिंग सेवाएं, शिक्षा विभाग से संबंधित सेवाएं, तथा एयरपोर्ट सेवाएं इत्यादि के बारे में जानकारी दिया। वहीं उन्होंने वहां उपस्थित सभी कैडेट्स को एनसीसी से मिलने वाली धैर्य, एकता तथा अनुशासन की महत्व के बारे में बताया जो जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विंग कमांडर एसके यादव, मशहूर नेत्र चिकित्सक डॉक्टर जवाहरलाल रस्तोगी, डॉक्टर परवेज अख्तर के साथ साथ पूर्व एनसीसी कैडेट नम्रता सिंह, एकता पांडे, रचना वर्मा, ऋतु सिंह, संदीप सिंह, नितिन सिंह, कमल किशोर बाजपेई, राम गुप्ता, राजीव सैनी, सचिन लांबा, लक्ष्मी दयाल आदि लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ