कानपुर, उ.प्र.। आगामी 13 मार्च 2023 को जनपद कानपुर में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक होली गंगा मेले के मद्दे नज़र, कानपुर जिलाधिकारी श्री विशाख जी ने किया सरसैया घाट का निरीक्षण। होली गंगा मेले में किसी तरह की कोई अव्यवस्था तथा असुविधा न रहे इस बात को ध्यान में रखते हुए श्री विशाख जी ने स्वयं सरसैया घाट का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने जोनल अधिकारी को घाट की साफ सफाई के संबंध में, अधिशाषी अभियंता को घाट में लटकते बिजली के तारों की सुव्यवस्था के संबंध में, नगर आयुक्त को मेले में लगने वाले दुकानों के सुव्यवस्था आदि के संबंध में निर्देशित किया। मौके पर जिलाधिकारी कानपुर श्री विशाख जी के साथ साथ नगर आयुक्त श्री शिवशरप्पा जी एन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री हिमांशु गुप्ता, अपर नगर जिलाधिकारी श्री अतुल कुमार, पुलिस उपायुक्त श्रीमती रवीना त्यागी के साथ साथ अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ