गया, बिहार। पुलिस बल गया के द्वारा गया जिला अंतर्गत अवैध शराब की निर्माण, बिक्री, सेवन, भण्डारण एवं परिवहन के विरुद्ध विगत कई दिनों से सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं इस क्रम दिनांक 27 फ़रवरी 2023 को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल सदस्यों के द्वारा की गई छापामारी के दौरान अतरी थाना क्षेत्र से 15 लीटर देसी शराब एवं एक मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति जिसका नाम शैलेंद्र कुमार पिता प्रयाग यादव को गिरफ्तार किया गया वहीं मोहनपुर थाना क्षेत्र से 35 लीटर महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल के साथ दो व्यक्ति विजय भुइया, पिता स्वर्गीय महावीर भुइया एवं राकेश कुमार, पिता झुनुर भुइया को गिरफ्तार किया गया। जबकि गुप्त सूचना के आधार पर की गई करवाई में वजीरगंज थाना क्षेत्र से 5 अभियुक्तों की गिरफ्तार हुई, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 135 लीटर महुआ शराब को बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गए तीन अभियुक्त संजय मांझी, पिता झपसि, मांझी, संजय सिंह पिता रामलगन सिंह एवं गोपाल चौधरी पिता बासुदेव चौधरी सभी वभण्डी गावं के निवासी है जबकि किरण देवी पिता उदय चौधरी तथा रामविलास मांझी पिता चेतु मांझी दोनों घानधर गावं के निवासी है। इसी क्रम में की गई निरोधात्मक करवाई में बेलागंज थाना क्षेत्र से 2 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। जबकि फतेहपुर थाना क्षेत्र से 17.265 लीटर विदेशी शराब संग 300 लीटर महुआ शराब एवं दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। पुलिस बल गया के द्वारा बरामद शराब एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ