गया, बिहार। गया शहर के डोभी थाना क्षेत्र के अमारूत टोला, बक्सोती गांव से एक मामला प्रकाश में आया है जहां दिनांक 1 मार्च 2023 को एक विवाहित युवती, जिसका नाम वंदना कुमारी है के ससुराल वालो के द्वारा उसे घर से निकाल दिया गया, और उसके साथ साथ उसके पिता व भाई के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। सूत्रों की माने तो पीड़िता वंदना कुमारी जब भी अपने ससुराल रहने के लिए जाती है तो ससुराल वालों के द्वारा उसे वहां से भगा दिया जाता है। जिद करने पर उसके पति के द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट भी की जाती है। बुधवार दिनांक 1 मार्च को भी कुछ ऐसा ही हुआ, पीड़िता अपने भाई टुनटुन कुमार एवं अपने पिता शंभू प्रसाद के साथ अपने ससुराल रहने पहुंची थी जिसके पश्चात ससुराल वालों के द्वारा पीड़िता एवं उसके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट की घटना के पश्चात पीड़िता के परिजनों के द्वारा डोभी थाने की पुलिस को मामले की सूचना दी गई, परंतु सूचना दिए जाने के 2 घंटे के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्यवाई नहीं की गई, ना ही पुलिस बल के सदस्य मौके पर पहुंचे। इस वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है की किस तरह पीड़िता के द्वारा इतनी मारपीट के बावजूद भी अपने ससुराल वालों के पैरों में गिर कर उनसे वहां रहने की इजाजत मांगी जा रही है। प्रशासन के द्वारा मामले की सूचना के 2 घंटे पश्चात तक भी मौके पर ना पहुंचना स्वयं में एक जांच का विषय है।
0 टिप्पणियाँ