कानपुर,उ.प्र.। कानपुर शहर के हैलट अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे कुछ जूनियर डॉक्टर्स के द्वारा एक नाबालिग लड़के की बेरहमी से पिटाई की जा रही है जिसके बाद से कानपुर की जनता में डॉक्टरों की क्रूरता से हड़कंप मच गया। जानकारी हो कि हैलट अस्पताल में डॉक्टरों और मरीजों के बीच लड़ाई कोई नई बात नहीं है, आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें साझा होते रहती हैं, किंतु 14 मार्च के इस वीडियो ने सबको चौंका दिया, जहां डॉक्टरों की क्रूरता से पीड़ित लड़के को बचाने गए, कानपुर के विष्णुपुरी निवासी आकाश शर्मा नाम के व्यक्ति को भी जूनियर डॉक्टरों ने बेरहमी से पीट दिया। पीड़ित युवक ने घटना के बारे बताया की वे अस्पताल अपने भतीजे को दवा दिलाने लेकर गए थें जहां उन्होंने देखा कि कुछ जूनियर डॉक्टरों के द्वारा एक नाबालिग लड़के को बेरहमी से पीटा जा रहा है, जब उन्होंने जूनियर डॉक्टरों की पिटाई से लड़के को बचाने की कोशिश की तो डॉक्टरों के द्वारा उन्हें ही बेरहमी से पीटा जाने लगा, उन्होंने कहा कि उनकी पिटाई इतनी हैवानियत से की गई कि उन्होंने जिंदा बचने की उम्मीद हीं खो दी थी। पीड़ित के अनुसार जब वे शिकायत करने नजदीकी थाने गए तो इंचार्ज के द्वारा मामले में कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई, जिसके पश्चात पीड़ित के द्वारा पुलिस कमिश्नर कानपुर से मामले की लिखित आवेदन के साथ शिकायत की गई। मामले की सूचना पाते ही, पुलिस कमिश्नर कानपुर के द्वारा तुरंत कारवाई करते हुए, एक नामजद डॉक्टर कुलदीप कुमार संग अन्य 10 अज्ञात डॉक्टरों के विरुद्ध मारपीट, एवं हत्या के प्रयास जैसे कई संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। बता दें कि डॉक्टरों के द्वारा नाबालिग को पीटने की कोई वजह अभी तक सामने नहीं आई है, पुलिस के द्वारा मामले की जांच कर दोषियों की गिरफ़्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो मामले में GSVM मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में उतर आए, तथा संगीन धाराओं में दर्ज शिकायत से सभी में रोष है एवं सूत्र बताते हैं कि उनके द्वारा इस बात को लेकर हड़ताल भी किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ