उत्तर प्रदेश के संभल अंतर्गत चंदौसी इलाके से दिल दहला देने वाली एक खबर निकल कर सामने आई है, जहां इस्लामनगर ओरछी मार्ग पर स्थित एआर आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई तथा 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना पाते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ एवं जिला प्रशासन के द्वारा राहत कार्य शुरू किया गया जिसके बाद उनके द्वारा कूल 11 मजदूरों को रेस्क्यू किया जा चुका है। जानकारी हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी मृतकों को दो दो लाख रुपए, तथा गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।
0 टिप्पणियाँ