गया, बिहार। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रेल पुलिस बल गया के द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2023 को रेलवे स्टेशन मानपुर के मानपुर बंधुआ रेलखंड अंतर्गत अप होम सिग्नल किलोमीटर संख्या 463/17 के पास खड़ी गाड़ी से कोयला चोरी करते हुए एक अभियुक्त को रंगे हाथ पकड़ा गया। पकड़ाये अभियुक्त का नाम दीपक मांझी उम्र 24 वर्ष पिता मनोज मांझी थाना मुफस्सिल जिला गया का निवासी है। बता दे कि पकडाए अभियुक्त के द्वारा चोरी की गई कोयले का कुल वजन करीब 100 किलोग्राम है। चोरी किए गए कोयले को बरामद कर इस संदर्भ में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आरपीएफ थाना गया अंतर्गत कांड संख्या 13/22 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर पूर्व से भी कोयला चोरी करने के आरोप में कांड संख्या 13/2022 दर्ज है और फिलहाल उस कांड में जमानत पर है।
0 टिप्पणियाँ