गया, बिहार। जिला प्रशासन गया के द्वारा गांजा अफीम ड्रग्स हीरोइन जैसे मादक पदार्थों के अवैध धंधे में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष बाराचट्टी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा सूचना के सत्यापन हेतु छापेमारी की जा रही थी, जिस दौरान एक अपराधी को भागने के क्रम में पुलिस बल की तत्परता से बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत घेर दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मनोज प्रसाद पिता नागेश्वर महतो थाना बाराचट्टी जिला गया का निवासी है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने अफीम के कारोबार में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया तथा उसने बताया कि वह अपने आसपास के क्षेत्र में अफीम सप्लाई करने का काम करता है पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 1 किलो अफीम तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है जिसे बरामद कर इस संदर्भ में बाराचट्टी थाना अंतर्गत कांड संख्या 225/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ