Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

रामनवमी एवं मुहर्रम को ध्यान में रखते हुए बाराचट्टी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च



गया, बिहार। दिनांक 28 मार्च 2023 को रामनवमी तथा मुहर्रम के मद्देनजर शहरवासियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से शांति एवं अमन का संदेश देते हुए श्री राम लखन पंडित थानाध्यक्ष बाराचट्टी के नेतृत्व में पुलिस बल सदस्यों के द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया जो गजागढ़ बाराचट्टी, शरवां बाजार, बिंदा, भद्ध्या, शोभ सुलेबट्टा आदि स्थानों से होकर गुजरा जिस दौरान उनके द्वारा शांति, सौहार्द एवं अमन के साथ मिलजुल कर रामनवमी एवं मुहर्रम पर्व को मनाने का संदेश दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ