Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा। पूरा कानपुर हुआ राममय।



कानपुर, उ.प्र.। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पूरे भारत देश में अनेकों शोभायात्राएं निकाली जाती हैं, जिस क्रम में रामनवमी के शुभ अवसर पर कानपुर के लाठी मोहाल क्षेत्र से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो नया गंज, शक्करपट्टी, हलसी रोड, बादशाहि नाका, मूलगंज, टोपी बाजार शिवाला आदि मार्गों से होकर गुजरी। यात्रा के मार्ग में विश्व हिंदू परिषद, श्री ओमर वैश्य नवयुवक संघ, भारतीय उमर वैश्य महासभा आदि संगठनों के द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया एवं उनके द्वारा यात्रा में शामिल सभी भक्तों और कलाकारों के लिए पेयजल, फ्रूटी इत्यादि की व्यवस्था की गई थी। इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर शोभायात्रा के ऊपर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। बता दें कि इस शोभायात्रा में छोटे छोटे बच्चे माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु , राधा कृष्ण, प्रभु श्री राम माता सीता आदि के रूप में रथ पर सवार होकर झांकी में शामिल हुए तथा भक्तों के द्वारा भगवान श्री राम की भव्य आरती भी की गई। जानकारी हो कि यात्रा में शामिल भक्तों के द्वारा प्रभु के भजनों पर खूब शिरकत की गई एवं सभी भक्तगण प्रभू के जयकारे लगाते हुए नाचते गाते यात्रा में अंत तक शामिल रहे। इस शोभायात्रा में सबकी सुरक्षा हेतु भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ