कानपुर, उ.प्र.। कानपुर शहर के पनकी प्रखंड अन्तर्गत , कल्याणपुर में आयोजित हुई नागरिक सुरक्षा कोर के पोस्ट संख्या 10 की मासिक बैठक। नवनियुक्त पोस्ट वार्डन श्री पंकज तिवारी जी के आवास पर आगामी त्यौहार होली तथा शबे बारात आदि के अवसर पर सदभावना पूर्वक सभी त्योहारों में अपने ड्यूटी करने तथा क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन के कार्यों में सहायता करने के विषय पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन स्टाफ अफसर कैफ मोहम्मद खान पनकी डिवीजन के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि श्रीमान सहायक उप नियंत्रक पनकी श्री विमलेश यादव जी के साथ साथ पोस्ट वार्डन हृदय शंकर, आशीष दुबे, सौरव बाजपेई, अंकित शुक्ला, जगजीवन लाल शुक्ला, विजय रावत, अजय सिंह, मनोज द्विवेदी, दुर्गा प्रसाद, रवि आनंद, अनुराग चौहान, चेतन पांडेय, जैद मोहम्मद, रवि शर्मा, सौरभ विश्वकर्मा, देवेंद्र कुमार, शिवानंद गुप्ता, मोहम्मद फरदीन खान, विकास दयाल, प्रदीप कुमार, सतीश कुमार, अफजल अहमद, अभिषेक कटियार, अजय कनौजिया, पंकज कुमार तथा QRT Team फायर फाइटर प्राथमिक चिकित्सा वार्डन सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ