कानपुर, उ.प्र.। कदम सुरक्षा और विश्वास का लक्ष्य लेकर पुलिस बल के सदस्यों ने निकाला फ्लैग मार्च। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड, DCP, ADCP, ACP, एवं SHO समेत भरी संख्या में पुलिस बल सदस्यों ने कानपुर शहर में अमन, चैन, एवं शांति का संदेश देते हुए आगामी त्योहार होली, शब ए बारात एवं गंगा मेला को लेकर शहर वासियों को सुरक्षा का अहसास कराते हुए यह फ्लैग मार्च निकाला, जो शहर के पूर्वी जोन के थाना कोतवाली, मूलगंज, हरबंस मोहाल, कलेक्टरगंज, से होते हुए फीलखाना तक गया।
0 टिप्पणियाँ