Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

नक्सली वारदात में संलिप्त तथा पुलिस बल के साथ मुठभेड़ का आरोपी हुआ गिरफ्तार।



गया, बिहार। दिनांक 17 मई 2019 को लुटूआ थाना अंतर्गत बांके बाजार में करीब 50-60 की संख्या में माओवादियों के समूह को देखा गया था, जिनके द्वारा किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सहायता से इलाके के जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रों में माओवादियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। जानकारी हो कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं जिला पुलिस के अन्य पदाधिकारियों की संलिप्तता में चलाए जा रहे इस अभियान के क्रम में एकरूपैयवा गांव में प्रवेश करते ही माओवादियों के द्वारा पुलिस के ऊपर भारी गोला बारूद तथा फायरिंग की गई थी। पुलिस की जवाबी कारवाई तथा 15-20 मिनट तक माओवादियों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया था, तथा अन्य सभी माओवादी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए थे जिसके पश्चात इस मामले में लुटुआ थाना अंतर्गत कांड संख्या 6/19 दर्ज कर सभी नक्सल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी की जा रही थी। पुलिस के द्वारा लगातार नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही छापेमारी के क्रम में दिनांक 17 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर, उस मामले में फरार चल रहे नक्सली श्रीचंद मांझी, पिता योगेंद्र मांझी, जो की थाना लूटुआ, जिला गया का निवासी है को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के द्वारा इसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ