गया, बिहार। दिनांक 17 मार्च 2023 को नीमचक बथानी थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरोडीह गांव में तथाकथित फोटो खींचने के मामले में दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया था, जिसके पश्चात इस विवाद में दोनों पक्षों की ओर से जमकर रोड़ेबाजी एवं फायरिंग हुई । दोनों पक्षों के द्वारा इस मामले को गंभीर होता देख निमचक बथानी थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस के द्वारा इस मामले में कांड संख्या 63/23 एवं 64/23 दर्ज कर एसआईटी का गठन कर मामले की जांच की जा रही थी। मामले की जांच के क्रम में एसआईटी द्वारा दो लोग जिनका नाम मोहम्मद सदफ खान पिता मोहम्मद अख्तर खान एवं महानंद सिंह पिता रामविलास सिंह दोनों ग्राम हीरोडीह थाना निमचक बथानी जिला गया के निवासी हैं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के द्वारा मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ