गया, बिहार। वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में हार्डकोर नक्सली सूरज देव यादव को गिरफ्तार किया गया। नक्सली सूरज देव यादव डोभी थानांतर्गर्त कांड संख्या 12/15 का वांछित था। इस कांड में शामिल पांच अन्य नक्सलियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार किए गए नक्सली सूरज देव यादव के ऊपर सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मियों से अवैध रूप से लेवी वसूली करने, तथा लेवी न देने पर मारपीट करने, काम रोक देने तथा दो ट्रक के ड्राइवरों से उनका मोबाइल छीन कर ट्रक पर पेट्रोल डाल आग लगा देने का मामला दर्ज था। इस मामले में पुलिस के द्वारा डोभी थाना अंतर्गत कांड संख्या 12/15 दर्ज किया गया था, इस मामले में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, एवं एक अभियुक्त सूरज देव यादव फरार था। मामले में फरार चल रहे, हार्डकोर नक्सली सूरज देव यादव, पिता किसून यादव, जो की थाना गुरूआ, जिला गया का निवासी है को दिनांक 15 मार्च 2023 दिन बुधवार को डोभी थाना द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स की सहायता से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि गिरफ्तार नक्सली का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है जिसमें इसके विरुद्ध शेरघाटी थाना अंतर्गत कांड संख्या 21/16 एवं परैया थाना अंतर्गत कांड संख्या 70/16 दर्ज हैं। पुलिस के द्वारा नक्सली को गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ