Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याण के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।



कानपुर, उ.प्र.श्री दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर जनरलगंज, कानपुर के द्वारा पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के सानिध्य में जैन धर्म के पहले तीर्थंकर 1008 श्री आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याण के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्री दया सागर जी महाराज को पालकी पर विराजमान करके निकाली गई यह शोभायात्रा मंदिर पचकुचा से प्रारंभ होकर मनीराम बगिया, लाठी मोहाल, शतरंजी मोहाल, काहू कोठी, जनरल गंज, होते हुए श्री दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर, जनरल गंज, कानपुर में जाकर संपन्न हुई जहां श्री आचार्य जी ने आदिनाथ भगवान के बताए मार्ग पर चलने का उपदेश दिया तथा भक्तों द्वारा 1008 कलशों से पंडित सुमित शास्त्री जी के निर्देशन में मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष डॉ अनूप जैन,महामंत्री त्रिभुवन चंद्र जैन, पवन जैन, रवि कुमार जैन, अनिल जैन, सौरभ जैन, मनीष जैन, भूपेंद्र जैन, सुनील जैन, अनूप जैन, नीलम जैन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ