गया, बिहार। कुर्की के डर से अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण। मामला बेलागंज थाना क्षेत्र का। वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार कुर्की निष्पादन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 19 मार्च 2023 पुलिस उप अधीक्षक गया के नेतृत्व में चंदौती थाना एवं बेलागंज थाना संग अन्य पुलिस बल सदस्यों के साथ एक विशेष टीम का गठन कर बेलागंज थाना अंतर्गत दर्ज कांड संख्या 182/22 के अभियुक्तों के विरुद्ध सालेपुर गांव में कुर्की की कार्रवाई की जा रही थी। जिस दौरान कुर्की के डर से मामले में संलिप्त चार अभियुक्त जिनका नाम शैलेश यादव पिता गनौरी यादव, राजीव कुमार पिता विजय यादव, धर्मेंद्र यादव पिता स्वर्गीय दुखू यादव, एवं उदय यादव पिता नागेश्वर यादव सभी ग्राम सालेपुर थाना बेलागंज जिला गया के निवासी हैं के द्वारा बेलागंज थाना अंतर्गत आत्मसमर्पण किया गया।
0 टिप्पणियाँ